सीतापुर। कोविड-19 के समय में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की टीम ने अनूठी पहल अपनाई है इसके तहत टीम के जिला अध्यक्ष राजीव शुक्ला व युवा प्रभारी अनुज त्रिवेदी के नेतृत्व में जिले के शीर्ष अधिकारियों जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शामिल हैं को डाक के जरिए सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेजा। टीम के सदस्यों ने बताया की कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकारियों को सम्मान पत्र भेजा गया है जहां शासन का निर्देश है कि सरकारी कार्यालयों में कम से कम जाया जाए इसलिए हम लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार शीर्ष अधिकारियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेज रहे है आगे भी इसी तरह संगठन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करता रहेगा इस अवसर पर ,महामंत्री अवनीश , युवा प्रभारी अनुज त्रिवेदी , महामंत्री प्रशांत मिश्रा , लोकांत दीक्षित , दीपक सिंह , धीरज त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने डॉक के जरिए भेजा सम्मान पत्र
• Pankaj bhartiya