सामुदायिक शौचालय न बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा असर

 सीतापुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय   बनाये जाने के सम्बंध में शासन से मंजूरी प्राप्त हो चुकी है जिस unसे ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को शौचालय की समुचित सुविधा मिल सके व  साथ ही गंदगी से निजात मिल सकेगी। शासन के निर्देश पर कुछ ग्राम पंचायतों में शौचालय स्थल चयन के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। लेकिन प्रकिया अभी मात्र  कागज पर दौड़ रही जबकि की अभी तक शायद ही कुछ ग्राम पंचायतों में  कार्य प्रारम्भ कराया गया  या कार्य पूर्ण किया गया हो 
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराने के लिए निर्देश दिया था ।जिस संबंध में  ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाने के लिए जिले से प्रस्ताव मांगा गया था । ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में बनने  से काम्पलेक्श की कमी दूर हो जाएगी। ग्राम पंचायतों में सौदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा  साथ ही लोगों को सामुदायिक शौचालय की सुविधा मिल सकेगी।
गौरतलब है कि स्वच्छ   भारत मिशन के तहत पहले चयनित ग्राम पंचायतों में ही सामुदायिक शौचालय बनाने की योजना थी, लेकिन अब सभी ग्राम पंचायतों में समुदायिक शौचालयों का निर्माण करने के आदेश जारी किए जा चुके सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद ग्रामीणों को सहुलियत मिलने के  ग्राम पंचायत साफ सुथरें भी होंगे।जनपद में अभी तक कुछ ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से उन परिवारों के लिए सुविधा होगी,जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए जगह की कमी है। इसस ग्राम सभाओं को स्वच्छ रखने के अभियान को गति मिलेगी। वहीं ग्रामीण स्तर पर इन सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव के लिए ग्राम पंचायतों के सामने चुनौती भी होगी।