निष्पक्ष जांच टीम से खुल सकता है हजारो शौचालय घोटाला
सीतापुर राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आई जी आर एस के माध्यम पत्र भेज कर जनपद सीतापुर के विकास खण्ड एलिया की सभी ग्राम पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गतनिर्माण कराये जा रहे या निर्माण हो चुके शौचालय की सूचीवार निष्पक्ष जांच कराने तथा
दोषियों पर एफआईआर करके धनराशि शासन को वापस करने की मांग की श्री सिंह ने पत्र में यह भी अवगत कराया कि किस तरह
ग्राम प्रधान सचिव ने फर्जी तरीके से घर के अंदर चल रही फर्मो पर आवंटित धनराशि का भुगतान करा लिया जो निर्माण कराये गए है वह सूची के अनुसार निर्माण न करा कर भारी मात्रा मे धनराशि धोखाधड़ी करके भुगतान का बन्दर बाट कर लिया जिससे शासन से पात्र होने के बाद भी लाभर्थियों को जारी आदेश के बाद भी योजना का लाभ नही मिल रहा है और ग्राम प्रधान सचिव व फर्मे मिलकर धन का दुरूपयोग कर रहे है कुछ ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही भी की गयी थी वह भी मात्र कगजपूर्ती ही दिखी न ही किसी ग्राम प्रधान सचिव व फर्म पर आज तक एफआईआर की गई और न ही ग्राम प्रधान सचिव व फर्मो से धनराशि वापस के सम्बंध में कार्यवाही की गई उदाहरण के तौर पर निलंबित ग्राम पंचायत सचिव हंसराज ,विवेक की ग्राम पंचायतो जोकि सैकड़ो शौचालय घोटालों के बाद भी कार्यवाही लंबित है उक्त ग्राम पंचायतों में आज तक दोषियों पर न ही एफआईआर की गई और न ही धनराशि वापस के सम्बंध में कार्यवाही की गई है कुछ समय पहले सीतापुर जिलाधिकारी द्वारा संबधित ग्राम पंचायतों की शौचालय जाँच के आदेश किये भी गए लेकिन वह भी मात्र कगजपूर्ती बन कर रह गए और पात्र लाभार्थी आज भी ठगा महसूस कर रहे है
राष्ट्रीय लोकदल सीतापुर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि विकास खण्ड एलिया की सभी ग्राम पंचायतों की आवंटित सूची के अनुसार निष्पक्ष जॉच टीम गठित कर जांच कराई जाए और पात्र लाभर्थियों को जारी आदेशानुसार योजना का लाभ दिखाया जाए साथ ही ग्राम प्रधान सचिव व फर्मो पर उचित कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में पुनः ऐसे कृत्य न हो सके
संजय कुमार के साथ जीतेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट