बिसवां, सीतापुर । बिसवां कस्बे में गर्मी से बेहाल जनता विद्युत विभाग द्वारा अनिश्चित विद्युत सप्लाई की कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । शासन के सापेक्ष बिसवां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का इस तरह कटौती करना एक आम जनमानस में चर्चा का विषय है ।बीते माह महामारी के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के समय में विद्युत आपूर्ति बहुत ही सुचारू रूप से की जा रही थी, जबकि इस समय बारिश के मौसम में जहां चिपचिपी गर्मी का मौसम भी है जिसके चलते विद्युत आपूर्ति में दिन रात भीषण कटौती की वजह से छोटे छोटे दुकानदारों सहित आम जनता में रोष व्याप्त है । अगर कोई उपभोक्ता फोन द्वारा विद्युत विभाग से इस कटौती की जानकारी करना चाहता है तो उसे लोकल फाल्ट या फोन न उठा कर समुचित जवाब न मिलना विभाग पर प्रश्न बना हुआ है जबकि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की सप्लाई की जाती है परंतु बिसवां विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते यहां रोस्टर व मानक कोई मायने नहीं रखे जाते हैं जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता में व्यापक रोष व्याप्त है ।
बिसवां नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अनिश्चित विद्युत आपूर्ति की कटौती से उपभोक्ताओं में रोष
• Pankaj bhartiya