बिसवां, सीतापुर ।
बिसवां क्षेत्र में जनता द्वारा की जा रही लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस की चपेट में लगातार एक के बाद एक कोरोना मरीज मिलते जा रहे हैं, मगर जनता सरकार की गाइड लाइन का पालन नही कर रही है जिसकी वजह से नित्य रोज कोरो ना के मरीजों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है ।
मंगलवार को कोरो ना मरीजों की रिपोर्ट आने पर पुरैनी व चिड़ीमार टोला में आज दो कोरो ना पॉजिटिव मरीज़ मिलने की सूचना हुई जिसको सुनकर नगर व ग्रामीण इलाके के लोग एकदम से सहम से गए क्योंकि बीते 8 दिनों के अंदर कस्बा के मोहल्ला झझर व पत्थर शिवाला मन्दिर व खम्भापुरवा बडालपुरवा मे पहले ही छह लोग पॉजिटिव आ चुके है जिससे आधा कस्बा व छोटे, बड़े प्रतिष्ठान पहले से ही लॉक थे और मंगलवार को फिर बिसवां में कोरो ना के नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह कस्बा के मोहल्ला चिड़ीमार टोला के विजयकुमार व पुरैनी नरायन कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई दरअसल ये दोनों बीते गुरुवार को कैबिनेट मंत्री के भाई से मिले थे जो कोरोना पॉजिटिव थे जिससे उनकी जांच हेतु सैंपल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आने से क्षेत्र में दहशत सी हो गई और प्रशासन ने क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही की है । मौके पर एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार, सी ओ बिसवां पीयूष कुमार, प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार रॉय, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे । पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है एवं सावधानी बरतने की अपील की है ।