सीतापुर । जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर कुलदीप कुमार के निर्देशन में लिंग निर्धारण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने तथा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के प्रति भेद भाव बालिकाओं को बचाने (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के सम्बंध में प्राथमिक विद्यालय लोहरखेड़ा तहसील मिश्रिख सीतापुर में शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमार त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के द्वारा किया गया व नायब तहसीलदार मिश्रिख विवेक सिंह, लेखपाल धीरज कुमार, ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह व विद्यालय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन लेखपाल धीरज कुमार द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर सुनील कुमार त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा सभी उपस्थित समस्त आम जन -मानस को लिंग निर्धारण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने तथा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के प्रति भेद भाव बालिकाओं को बचाने ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के साथ साथ कोरोना वाइरस से बचाव एवं प्रवासी मजदूरों के कल्याण एवं पुनर्वास से सम्बंधित जानकारी व प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही अशोक कुमार राना लिपिक जिला विधिक प्राधिकरण सीतापुर ने शिविर में सहयोग प्रदान किया व नायब तहसीलदार मिश्रिख विवेक सिंह द्वारा उपस्थित सभी आम जन मानस का आभार व्यक्त किया । शिविर आयोजन कार्यक्रम के सुनील कुमार त्रिपाठी सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सीतापुर ने सेक्रेड हार्ड इंटर कॉलेज सीतापुर में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर साफ सफाई आदि की व्यवस्था सही पायी गयी ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अभिभावकों को किया जागरूक