सीतापुर, जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करें। उन्होंने बताया कि यह ऐप भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है। यह ऐप (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का ऑकलन करने में नागरिकों की मदद करता है और इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है। यह मोबाइल के एंड्राइड एवं आईओएस दोनों वर्जनों पर उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। इसके अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटरों की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने जनमानस से उक्त मोबाइल एप आरोग्य सेतु को अधिकाधिक डाउनलोड करने की अपील भी की है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से भारत सरकार द्वारा निर्मित किये गये मोबाइल एप आरोग्य सेतु को डाउनलोड किये जाने हेतु अनुरोध करते हुये अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किये जाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का भी प्रयोग करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखायी दें तो वह तुरन्त जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर-05862-245753 अथवा 05862-240009 पर संपर्क कर सूचित कर तत्काल आईसोलेट होते हुये अपना कोरोना परीक्षण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्षण होने पर इसे छुपाने पर तथा आईसोलेट न होने पर समाज में संक्रमण फैल सकता है।
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व मास्क इस्तेमाल करने की जिलाधिकारी ने की अपील