विश्व रक्त दिवस पर शिविर में रक्त दानियों ने किया रक्तदान

बिसवां, सीतापुर। 


विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर उत्तम हॉस्पिटल लख़नऊ व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन मधु इंडिया के परिसर में किया गया। इस मौके पर डॉ. मनीष यादव ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी लोगों को बताए। रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने रक्तदान कर प्रारंभ किया। उन्होंने कहा रक्तदान एक पुण्य का कार्य है। रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में सभी लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। शिविर में व्यापार मंडल, महिला मोर्चा, पत्रकार लेखक संघ, रोटरी क्लब, यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गणेश महोत्सव समिति सहित कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया। शिविर में आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत मोहित जायसवाल व कुलदीप यादव ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला संयोजक कंचन प्रभा पांडेय,जयंत श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, पद्मकान्त शर्मा, संदीप सरस, मनोज जैन,आयुष सिंह सहित रक्तदान करने वाले लोग उपस्थित थे। रक्तदान शिविर व्यवस्थापक कुलदीप यादव व मोहित जायसवाल ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग मास्क लगाएं ,सामाजिक दूरी बनाये रखें, सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें ।