उपजिलाधिकारी को पहल शिक्षण संस्थान ने कोरोना योद्धा के तौर पर किया सम्मानित

सीतापुर । पहल शिक्षण संस्थान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को वैश्विक महामारी कोविड 19 में देश में संकट के समय पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कोरोना को जंग में भागीदारी में सीतापुर तहसील उपजिलाधिकारी अमित भट्ट द्वारा अथक प्रयासों से सम्बंधित क्षेत्र सीतापुर की कोरोना जंग में विजय प्राप्त की संस्था संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट किया गया। मौके पर संस्था सचिव तालिब खान, संजीव सक्सेना, उदित राठौर आदि मौजूद रहे।