उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा गन्ना सर्वे की जांच की

सीतापुर । 4 जून को ग्राम शाहपुर में सत्येंद्र सिंह (उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ) एवं संजय सिसोदिया (जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर) द्वारा चीनी मिल हरगांव क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में गन्ना सर्वेक्षण की जांच की गई जिसमें कृषक ठाकुर प्रसाद पुत्र श्री कृष्ण के प्लाट को दोबारा नाप कर जांच की गई जिसके प्लाट की माप एवं प्रजाति को 0238 पेडी सही पाया गया। इसी क्रम में वहां पर दुन्ने पुत्र बलदेव के प्लाट का सर्वे दोबारा जीपीएस मशीन व फीते द्वारा किया गया जो कि सही पाया गया। इसके पश्चात उप गन्ना आयुक्त द्वारा ग्राम कंजा पगरोई मे गन्ना सर्वेक्षण की जांच की गई वहां पर कृषक श्री चंद पुत्र मैकू के प्लाट की माप दोबारा जीपीएस मशीन व फीते द्वारा की गई जो कि सही पाई गई इस मौके पर उप गन्ना आयुक्त द्वारा कृषकों को अपने खेतों पर उपस्थित रहकर अपने समक्ष सर्वे कराने की सलाह दी गई। तथा सर्वे स्लिप खेत की मांप के उपरांत तुरंत प्राप्त कर लेने के लिए कहा तथा कोई भी प्लाट का सर्वे अज्ञात में ना हो इसका निर्देश भी कर्मचारियों को दिया गया। इस मौके पर चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना विजय वीर राणा द्वारा कृषकों को गन्ना फसल की ठीक प्रकार से देखभाल करने एवं रोग एवं कीट से बचाने के लिए खाद पानी एवं कीटनाशक का उपयोग उस समय पर करने की सलाह दी गई गन्ना समिति हरगांव के सचिव श्री भूपेश राय एवं गन्ना विकास परिषद हरगांव के जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजदेव कपिल द्वारा घोषणा पत्र भरकर समय पर जमा करने की अपील की गई ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति में कोई असुविधा ना हो ।