मानपुर, सीतापुर । बिसवां तहसील के अन्तर्गत थाना मानपुर पुलिस ने आज मानपुर की मेन बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा कोविद 19 का पालन नहीं किया जा रहा था । जिस पर थाना मानपुर पुलिस ने अभियान चलाकर इन दुकानदारों की जांच पड़ताल की जहां दुकानदारों द्वारा कोविड 19 का पालन नहीं कर रहे थे मौके पर दुकानों में इस वैश्विक महामारी के बचाव हेतु जरूरी संबंधी व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाए थे और दुकानों में सैनिटाइजर नहीं रखे थे जिसके चलते 14 दुकानों पर कोविड़ 19 के अन्तर्गत जुर्माना वसूला गया और पुलिस द्वारा समस्त बाजार के दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा अगर कोई दुकानदार इस महामारी अधिनियम के अन्तर्गत पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर एजाज अहमद पुलिस उप निरीक्षक, नज्में हसन सहित पुलिस के आरक्षी मौजूद रहे ।
थाना मानपुर पुलिस ने दुकानदारों से कोविड 19 का पालन न किए जाने पर वसूला जुर्माना