तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक को चुनौती देकर अपराधी कर रहे अपराध

बिसवां, सीतापुर । 


 कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित होना आम होती नजर आ रही है । नगर व ग्रामीण क्षेत्र में इन घटनाओं पर पुलिस का अंकुश न लग पाना अपराधियों के लिए साधारण जैसी बात हो गई है जिसके चलते ऐसी घटनाएं क्षेत्र में प्रतिदिन देखने को मिल रही हैं । पुलिस प्रशासन की इस अनदेखी के चलते हैं तहसील क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं । आपको बताते चलें लॉकडाउन के पूर्व बिसवां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियों के साथ अन्य घटनाओं को पुलिस ने अभी तक खुलासा ना कर पाना चर्चा का विषय है । लॉकडाउन के समय में भी अपराधियों द्वारा निरंतर क्षेत्र में चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बन इन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं । बीते दिनों पठानी टोला बिसवां से दिनदहाड़े घर के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी जा चुकी है, इस चोरी के चलते 2 दिन के बाद चोरों ने आज शाम 4:00 बजे तहसील के सामने से निवासी मोहल्ला गंगागंज सिद्धार्थ शंकर बाजपेई की एक मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली है जिसका नंबर U.P.32 FH 7151 है । बिसवां क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है इन मोटरसाइकिल गिरोहों का पुलिस के हाथ न लगना भी पुलिस प्रशासन पर एक सवालिया निशान है ? अब तक बिसवां क्षेत्र में इन मोटरसाइकिल चोरियों की घटनाओं पर एक आध खुलासा कर अपनी पीठ थप थपाई है परंतु चोरों के हौसलों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है जिसके चलते क्षेत्र में आए दिन चोरियों का सिलसिला जारी है तथा क्षेत्र में इन घटनाओं को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है । जिसके चलते तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक की कार्य शैली का तनिक सा भी भय इन अपराधियों पर नहीं दिखाई दे रहा है ।