बिसवां, सीतापुर ।
विकास खंड बिसवां में लगभग पंद्रह साल से एक ही जगह पर कुर्सी पर जमे ललित बाबू का स्थानांतरण न होना जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं कि आखिर किस कारण से प्रशासन ने इस बाबू जी के आगे घुटने टेक दिए है जबकि शासकीय नियमावली के अनुसार तीन वर्षों से अधिक एक ही जगह व विभागों में पदस्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांरित इसलिए किया जाता है कि जब उनको एक ही जगह पर अधिक समय हो जाता है तो लोगों से बने संबंधों को लेकर वह शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ देने में भेद भाव पूर्ण रवैया ना अपना सकें । आपको बताते चलें बिसवां विकास खंड में ऐसे कई अधिकारी, कर्मचारी हैं जिनका 10-15 वर्षों से तबादला नहीं हुआ है और वे प्रभारवाद के चक्कर में एक ही जगह पर जमे हुए हैं । बिसवां खंड विकास कार्यालय में जहा एन आर पी बाबू ललित श्रीवास्तव व ग्राम विकास अधिकारी अम्बिका प्रसाद करीब 12-13 वर्षों से एक ही जगह पर अंगद के पैर के समान जमे हुए हैं । ब्लॉक के पंचायत, कृषि विभाग, सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग में कुछ अधिकारी और कर्मचारी वर्षो से विद्यमान हैं । वर्षो से एक ही स्थान पर जमे इन अफसर व कर्मचारियों की पहुंच के आगे नियम कानून ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. स्थानांतरण नीति तो हर साल जारी होती है लेकिन जुगाडू कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही पड़ता। मर्जी से इन जुगाडू कर्मचारियों का तबादला नही किया जा सकता जिससे खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है मगर इन लोगो पर प्रशासन क्यों रहम किए है यह किसी के गले में नही उतर रहा है ।