बिसवां । प्रदेश सरकार के निर्देशों के प्रति पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना 19 के मद्देनजर अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी में अहम भूमिका निभाते हुए आम जनमानस में इस महामारी के बचाव के चलते आम जनमानस को जागरूक किया है ।
बिसवां नगर में दुकानदारों द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत सरकार के दिशा निर्देशों के विपरीत अपनी दुकानों का संचालन करते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी सूचना
स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय को दी गई परंतु बृजेश राय प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कहा गया यह हमारे कार्य क्षेत्र में शामिल नहीं है ये आबकारी विभाग का मामला है आप उनसे शिकायत करें, सूचना दाता को ही निरीक्षक द्वारा अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि आप वहां क्या कर रहे हैं, क्या आप बेवकूफ है ।
क्या महज सूचना देना ही बेवकूफी होती है और सूचना
अगर लोगों को बेवकूफ नजर आती है तो इसका क्या अभिप्राय है ।
पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार व काबिल तेजतर्रार बिसवां के प्रभारी बृजेश राय के द्वारा किसी भी आम नागरिक द्वारा जानकारी करने पर इनका क्या रवैया रहा होगा । जब बिसवां के स्थानीय पत्रकार द्वारा प्रभारी निरीक्षक से जानकारी लेनी चाही तो भड़कते हुए कहा वहां क्या कर रहे हैं, बात की जानकारी की अनदेखी करते हुए पत्रकार को ही अपने अदब में लेने लगे और अनाब शनाब भाषा का प्रयोग करने लगे जिससे हम पत्रकारों का विश्वास उठता नजर आ रहा है । प्रभारी निरीक्षक के द्वारा इस वक्तव्य से आम जनता से
कैसे पेश आते हैं यह एक सोचनीय प्रश्न है ।