पानी, बिजली की समस्या से जूझ रहे कांशीराम/आसरा कालोनी के निवासी

सीतापुर - दो वर्षों से बिजली व पानी की समस्या से लगातार जूझ रहे कांशीराम / आसरा कालोनी के वाशिन्दों की दिक्कतों को लेकर नागरिक अधिकार संगठन मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र अपर जिला अधिकारी विनय पाठक को सौपकर तीन विन्दुओ पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा राज्य के मुख्य मंत्री से की है । संगठन सचिव हरीशंकर गुप्ता ने बताया कि मांगपत्र में कुल तीन विन्दुओ पर कार्यवाही की मांग है, उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2018 को कांशीराम कालोनी के 156 आवासों में 99 परिवारो को आवंटन किया गया था ,लेकिन सुविधाओ का कालोनी में टोटा है । दो वर्ष हो गए अभी तक कालोनी का विद्युतीकरण नही कराया गया ,कालोनी परिसर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे है ।वही पानी फिलहाल पीने को विवश है लोग उन्होंने अपर जिलाधिकारी को बताया शेष आवासों पर अवैध रूप से दबंग काबिज है।विजली और पानी जैसी गंभीर समस्या में अपना जीवन यापन कर रहे है ।मांगपत्र में आसरा कालोनी का जिक्र करते हुए संगठन सचिव हरीशंकर गुप्ता ने अपर जिला अधिकारी को बताया यहाँ की समस्या तो बेहद गंभीर है जहाँ वही जुम्मेदरो पर गंभीर सवाल भी खड़ी करती है ।उन्होंने बताया कि 120 आवासों में इसी वर्ष फरवरी माह में 63 परिवारो को आवंटन किया गया विद्युतीकरण यहा भी नही है । कालोनी परिसर में एक भी हैंड पम्प नही लगाया गया है।जिससे यहां के वाशिन्दों को अत्याधिक गंभीर संकट में जीवन यापन करने को विवश है।जबकि परियोजना प्रबंधक द्वारा बीते वर्ष जुलाई माह में ही रूपया 1469030,( चौदह लाख उनहत्तर हजार तीस) बैंक ड्राप्ट के जरिये अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड विसवां सीतापुर को भुगतान किया जा चुका है ,उसके बाद भी विजली जुम्मेदारी की हीलाहवाली के चलते नही पहुची है।उन्होंने कांशीराम /आसरा व आई एच एस डी पी योजना के शेष आवासों को पात्रों में बाटे जाने की मांग प्रमुख रूप से राज्य के मुख्य मंत्री से की है । मांगपत्र पर कमरून निशां,प्रदीप कुमार,सुनीता,सुभाषिनी,शकीला,क़ौसर, शीला देवी,मनीराम,गुड्डू,चंपा तिवारी,इस्तियाक आदि ने प्रमुख रूप से हस्ताक्षर किए है।