महमूदाबाद । नगर पालिका के द्वारा वार्डो में लगाये गए सरकारी इंडिया मार्का नल अधिकतर ख़राब हैं गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए बूँद-बूँद तरस रहे है। क़स्बे महमूदाबाद में वार्डो,चौराहों पर लगे अधिकतर सरकारी हैण्ड पंप ख़राब है जिनको रिबोर कराने की जरूरत है । मोहल्ले के लोग व राहगीर नल सही न होने पर पानी न मिलने पर परेशान होते है। लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारी के सुस्त रवैय्ये से जनता परेशान हो रही है। गर्मी का मौसम चल रहा है पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, लेकिन नगर पालिका के अधीन जिम्मेदार द्वारा ख़राब पड़े सरकारी नलों को सही करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है । ख़राब पड़े सरकारी नलों में मोहल्ला बीबीपुर के तहसील बाउंड्री के पास, हाजी ज़ाकिर पार्क के अलावा न्यू विज़न इंटर कॉलेज के पास लगा सरकारी नल पूरी तरह से ख़राब हैं इसके अलावा चिकमंडी चौराहे पर लगा सरकारी नल रिबोर करवाने की स्थिति में है जिससे राहगीरों को भीषण गर्मी में पानी की कमी न हो। जनता ने मांग की है कि क़स्बे के सभी वार्डों में ख़राब पडे सरकारी नलों का सर्वे कराकर शीघ्र से शीघ्र ठीक करवाया जाये। जिससे जनता को इस भीषण गर्मी में पानी की कमी न महसूस हो।
नगर पालिका महमूदाबाद नगर क्षेत्र में खराब पड़े सरकारी नल, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग