बिसवां, सीतापुर । लॉक डाउन के पूर्व बिसवां तहसील सहित नगर क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय रहा है । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं । पुलिस इन मोटर साइकिल चोरों का सुराग लगाने में असफल रही है तथा क्षेत्र में अन्य कई चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है । बीते कुछ माह से कोरोना कैसी महामारी के चलते संपूर्ण भारत देश में लॉक डाउन चल रहा है । पुलिस इस महामारी के चलते देश व प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य कर रही है पुलिस अपने फर्ज को लेकर दिन रात एक करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नजर आ रही है । परंतु चोरों के हौसले के आगे पुलिस भी पस्त है । वहीं आज नगर के पठानी टोला में आज बेखौफ चोरों ने सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली । वर्तमान समय में चोरों ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है जिसके चलते क्षेत्र में नित्य अपराधिक घटनाएं हो रही हैं पुलिस प्रशासन के सामने महामारी से निपटने के साथ साथ इन घटनाओं पर अंकुश लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है । इसी क्रम में बिसवां नगर निवासी मोहल्ला पठानी टोला के आशीष कुमार मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा की घर के सामने से सुपर मोटरसाइकिल चोरों ने पार कर दी है । अपराधियों को पुलिस प्रशासन का तनिक सा भी भय नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है और क्षेत्र में नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । जिसके चलते नगर सहित क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है ।
मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर नही लग रहा अंकुश फिर हुई मोटरसाइकिल चोरी