महमूदाबाद कोतवाल के निलंबन को लेकर अभाविप बिसवाँ ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बिसवाँ, सीतापुर ।


बीते 10 जून 2020 की रात को सीतापुर जनपद के पैतेपुर स्थित विशेष समुदाय के लोगो द्बारा एबीवीपी कार्यकर्ता को पीटे जाने के प्रकरण में महमूदाबाद कोतवाल द्वारा मामले की लीपा-पोती करके विशेष लापरवाही बरतने तथा पीड़ित को 24 घण्टे थाने में ही बैठाकर महमूदाबाद कोतवाल अरुण द्विवेदी द्वारा मामले को रफा दफा और सुलह करने के लिए कार्यकर्ता पर जमकर मानसिक दबाव बनाया किन्तु जब कार्यकर्ता राजी नही हुए तो 36 घण्टे के बाद धारा 151 के तहत चालान कर दिया । विद्यार्थी परिषद महमूदाबाद कोतवाल के इस मनमानी रवैये को लेकर प्रशासन से कोतवाल को निलंबित करने की अपील करती है, जिसके चलते जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन, बिसवां नगर इकाई द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर विभाग प्रमुख-रूपेश अवस्थी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-प्रज्ज्वल अवस्थी,कुलदीप वर्मा, शिवम त्रिवेदी उपस्थित रहे ।