लॉक डाउन में नौनिहाल अपनी कला के माध्यम से लोगों को कर रहे जागरूक

बिसवां, सीतापुर ।


प्रतिभा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं होती हैं, बस जरूरत है बच्चो की प्रतिभा को निखारने की उसके लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही साथ माता पिता भी अपने बच्चों को अपना अमूल्य योगदान दें ।


कोरोना महामारी के चलते बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को घर पर रहकर बखूबी सीखा और अपनी योग्यता एवं हुनर को भी निखारने में अथक प्रयास किया है।


क्लास फर्स्ट की नन्ही स्टूडेंट अहाना मनु राय ने भी कॉरोना महामारी के दौरान घर पर रहकर अपनी मां आरती मनु राय अपने पिता मोहित राय मनु एवम् अपनी नानी मां अम्मा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव से बहुत कुछ सीखा।


नन्ही बच्ची अहाना मनु राय ने अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अपनी कला के माध्यम से बहुत ही सुंदर एवम् आकर्षक चित्रकलाएं की है।


नन्ही बच्ची अहाना मनु राय ने अपनी कला के माध्यम से यह बखूबी सिद्ध कर दिया है कि कला किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं।


नन्ही बच्ची अहाना मनु राय की कला से बहुत से बच्चे कुछ न कुछ सीखकर अवश्य प्रेरणा लेंगे,एवम् दूसरे बच्चे भी अपनी कला एवम् योग्यता को निखारने में अथक प्रयास करेंगे।