महमूदाबाद, सीतापुर । काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए मजदूरो ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के बावजूद भी महाराष्ट्र प्रशासन से कोई सुनवाई नहीं होने से बड़ी मुश्किल पड़ रही थी । बड़ी उम्मीदों से मजदूरो ने महमूदाबाद सीतापुर के युवा सपा नेता मेराज अहमद से फोन पर बात की और मुंबई में फंसे मजदूरो की समस्या से अवगत कराया और बताया कि कई दिन हो चुके है फार्म भरे हुए लेकिन यहां प्रशासन द्वारा हमारी समस्या का समाधान नही किया रहा है जिससे हम अपने घरों में वापस आ सके जिस पर युवा सपा नेता मेराज अहमद ने समाजवादी पार्टी के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव से बात की और उन्हें मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही भरे हुए फार्म मैसेज किया । मजदूरों की समस्या को ध्यान देते हुए समाजवादी पार्टी के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने तुरंत तत्काल उच्च अधिकारियों से बात की और बताया कि मुंबई कुछ मजदूर काफी समय से फंसे हुए हैं और बहुत परेशान हैं किसी भी प्रकार से फंसे मजदूरो को जल्द से जल्द यूपी भेजने का प्रयास किया जाय । बात करने के बाद ही फंसे मजदूरों को यूपी भेजने कवायद शुरू हुई । अपने अपने घरों में वापस आये मजदूरों ने सपा युवा नेता मेराज अहमद व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जी का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और साथ ही युवा सपा नेता मेराज अहमद ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों के अनुसार पूरे लॉग डाउन में लगातार 60 दिनों तक गरीबों मजदूरों की मदद की ।
लॉक डाउन के चलते सपा नेता गरीबों के लिए मददगार