लहरपुर/बेहटा, सीतापुर । जहां देश में एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर महामारी है जिसकी वजह से पूरा देश लाक डाउन है तो वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर कुछ अराजक तत्व लॉक डाउन के सभी नियमों व निर्देशों को दरकिनार रखते हुए कोरोना से भी भयंकर खुद को कोरोना बताते जी हां हम बात कर रहे हैं जुआरी और शराबियों की जो लोग कोरोना वायरस के चलते भी सोशल डिस्टेंस आदि का पालन न करते हुए 5-6 लोग बैठकर आपस में जुआ खेलते हैं व एक दूसरे को बिना सैनिटाइजर या मास्क का इस्तेमाल किए हुए आपस में ताश - पत्तों का लेनदेन पैसों का लेनदेन का कार्य करते हैं जिसकी वजह से इन लोगों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है इतना ही नहीं यह समाज के लिए ही भी बहुत घातक है क्योंकि जब यह यहां से उठकर घर को जाते हैं तो घर में या दूसरे लोगों के संपर्क में आते हैं और हो सकता है कि जहां पर यह लोग गए हैं जिससे उन्होंने संपर्क स्थापित किया हो जैसे कि जुआ खेलते समय पत्तों का लेनदेन आदि तो हो सकता किसी इंसान के सम्पर्क में आने से यह कोरोना से ग्रसित हो जाएं और घर पर जाकर दूसरे लोगों को संपर्क करके उसे भी ग्रसित कर दे, और जब इन लोगों से पूछा गया कि क्या आप लोगों को कोरोना वायरस से डर नहीं लगता है और आप लोग लाक डाऊन का उल्लंघन कर रहे हैं इससे डर नहीं लगता है तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बड़े तो हम खुद कोरोना वायरस हैं कोरोना वायरस हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता और रही बात सोशल डिस्टेंस की तो पुलिस प्रशासन हम लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है और हम लोग जब भी पुलिस को आते देखेंगे तो यहां से उठकर भाग जाएंगे दिखाई जा रही तस्वीर जिला सीतापुर के थाना तंबौर, विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत नरना की है जहां पर कुछ जुआरी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए बैठकर जुआ खेलते हैं।
कोरोना को पड़ता है हमारे आगे रोना, क्योंकि हम ही हैं देश के सबसे बड़े कोरोना - जुआरी
• Pankaj bhartiya