जीपीएस और टैग लगे गिद्ध के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

जनपद सीतापुर की कोतवाली महोली क्षेत्र के ग्राम सहजापुर गांव के निकट गिद्ध मिलने से हड़कम्प मच गया जिससे क्षेत्र में गिद्ध को देखकर पुराने खयाल आने लगे । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विलुप्त हो चुके गिद्ध और इनके संरक्षण के लिए नेपाल एवं हिंदुस्तान की संस्थाओं द्वारा जीपीएस एवं टैग लगाकर छोड़ा गया था । जब उपरोक्त मामले की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को मिली । तो क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया है। मालूम हो कि गिद्ध वर्तमान में विलुप्त पक्षी के रूप में विश्व में गिना जा रहा है। जिसको लेकर इसके संरक्षण एवं इन्हें बचाने की मुहिम हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों के द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में नेपाल राष्ट्र की बी सी एन संस्था एवं हिंदुस्तान की बी एन एच एस कंपनी के द्वारा कुछ गिद्धों पर अपने टैग एवं जी पी एस लगाकर गिद्धों के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आसमान में छोड़ रही है । बताया जा रहा है कि बी सी एन नेपाल एवं बी एन एच एस भारत के लगे टैग का एक गिद्ध सहजापुर गांव में कुछ ग्रामीणों ने देखा। तो उसे पकड़ लिया है । सूचना पाते ही वन विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे।और जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की ।