ग्राम पंचायत डोभा सचिव व प्रधान की अनोखी पहल से क्षेत्र में चर्चा का विषय

सीतापुर । विकास खंड कसमंडा के पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में एक अनोखी पहल देखने को मिलीं जिसमे ग्राम पंचायत डोभा के प्रधान ने मिलकर बहुत ही अच्छा और जनता के लिऐ कार्य किया है वैसे तो हर कार्य जनता के हित में होते हैं लेकिन यह एक ऐसा कार्य है कि ग्राम पंचायत की ग्राम सचिवालय में दिन प्रतिदिन सफाई भी होगी और ग्राम पंचायत के साथ ही अपने आस पास के गांवों में भी जनता के समय को बचत कराया है यहां पर तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मेहूलं यादव ने एक केन्द्र बनवाया जिसमें समस्त ग्राम पंचायत निवासी को तहसील जाकर खतौनी के लिऐ परेशान नहीं होना होगा उसको केवल अपने सचिवालय तक आना पड़ेगा और उसको खतौनी मिल जायेगा जिससे गरीब किसान अपना समय भी बचायेगा और उसको परेशान भी नहीं होना होगा जिसका उद्घाटन करने आये बिसवां विधायक महेंद्र कुमार यादव और साथ मौजूद रहे खन्ड विकास अधिकारी कसमन्डा शोभानाथ चौरसिया और समस्त ग्राम वासी और बहुत से गण मान्य लोग जिसकी क्षेत्र की जनता बहुत प्रशन्सा करती दिखाई दे रही है ।