दुराचार के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मानपुर पुलिस ने भेजा जेल

सीतापुर । पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में थाना मानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आठ माह पूर्व एक लड़की के साथ दुराचार करने के आरोप में वांछित अभियुक्त भागने की फिराक में साधन के लिए गुरेरा मोड़ के पास खड़े हैं । पुलिस की संयुक्त टीम ने


अभियुक्त दुर्गेश यादव पुत्र श्रीपाल ग्राम करियापुरवा व दीपू पुत्र चंद्रिका ग्राम मैनापुर थाना मानपुर को उक्त जगह से गिरफ्तार कर लिया । इन अपराधियों पर


अ0सं0 312/20 धारा 452/376/504/506 भा0द0वि0 व 3(2) 5 एससी/एसटीएक्ट में अभियोग दर्ज था ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक एजाज अहमद खां, कांस्टेबिल अखिलेश वर्मा, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी मौजूद रहीं । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।