बिसवां, सीतापुर ।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डॉ राजीव दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) सीतापुर व समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बिसवां के कुशल निर्देशन में थाना बिसवां के द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अतुल सिंह पुत्र जिलेदार सिंह निवासी ग्राम इटौरी थाना रेउसा सीतापुर एक तमंचा 303 बोर अवैध असलहा के साथ जफराबाद रोड, मोहल्ला सत्तिनपुरवा के मोड पास से गिरफ्तार कर
मु०आ०सं० 316/2020 धारा 25(1-b) ए एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई व मुन्ना पासी पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम बगांह थाना सकरन सीतापुर मुं.अं.सं. 181/2019 धारा 457/380IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त को एक अदद बैटरी के साथ गिरफ्तार किया तथा तीसरा अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम गुरेरा थाना कोतवाली बिसवां सीतापुर को वांछित चल रहे मु.अ.स. 315/2020 धारा 457/380/411 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त को 1 अदद बैटरी के साथ गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुरेश पाल सिंह, उपनिरीक्षक निर्मल कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सोनकर, हेड कांस्टेबल गेदा लाल, कांस्टेबल मोहम्मद सरवर, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल अमित यादव मौजूद रहे।