डीएम व सीएमओ को लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर । डीएम व सीएमओ के द्वारा मुख्यमंत्री को एन एच एम के अंतर्गत लगभग 80 हजार कर्मचारियों की लंबित मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा । बताते चलें उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ (रजि०) प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 80 हजार संविदा कर्मचारियों व 2लाख आशा बहुओं हेतु वर्ष 2014 में न्यायोचित लंबित मांगों के साथ ध्यानाकर्षण किया जाता रहा है परंतु बहुत खेद का विषय है कि आपके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कार्य बहिष्कार अथवा हड़ताल के समय जो समझौता किया जाता है उसका समय से पूर्व ही भुला दिया जाता रहा है और अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों के साथ छलावा किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप अभी तक किसी भी मांग पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया और न ही सामान्य जनक वेतन दुर्घटना बीमा रिस्क अलाउंस ई एम आई चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा समान कार्य का समान वेतन से वंचित रखा गया है । जिला अध्यक्ष आदित्य भारती ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में भी एनएचएम संविदा कर्मचारी द्वारा अपनी अग्रिम भूमिका को निभाते हुए आपात काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर जन समुदाय की सेवा और प्रदेश का गौरव बना रहे हैं फिर भी उक्त महामारी में शहीद हमारे चिकित्सक पैरामेडिकल अथवा अन्य कर्मचारियों को आप द्वारा घोषित राशि का ही सहारा है अन्य कोई इंश्योरेंस या लाभ मिशन निदेशक स्तर पर हम संविदा कर्मचारियों को प्राप्त नहीं है जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और संवेदनहीनता की भावना प्रमुख होती जा रही है कि कम वेतन व कम सुविधाओं के साथ परिवारिक जिम्मेदारियों को निर्वाहन किस प्रकार किया जाए । निम्नलिखित मांगे नंबर 1 नियमितीकरण नियमित पदों के सापेक्ष कार्यरत एनएचएम संविदा कर्मचारी को रिक्त पदों में समायोजित किया जाए तथा जो पद विभाग में सुजीत नहीं है उनको सृजित कर विभाग में स्थाई तौर पर समायोजन कराया जाए ।2. रिजवी कमेटी जब तक नियमितीकरण प्रक्रिया अधीन रहे तब तक तत्काल प्रभाव से समान कार्य समान वेतन अथवा रिजवी कमेटी की सिफारिश लागू की जाए। 3. आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा पर रोक थाम के अंतर्गत समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर 108 तथा 102 व अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी को ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाए जाने हेतु जिला स्वास्थ्य समिति राज्य स्वास्थ्य समिति के आधीन करते हुए नियमितीकरण की प्रक्रिया किया जाए । 4. आशा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कड़ी आशा जिसके द्वारा मां बच्चे किशोर किशोरियों जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सूचनाओं को सही करने में अहम योगदान है अतः समस्त आशा कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की भांति एव निश्चित मानदेय निर्धारित कर कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए इन सभी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष आदित्य भारती जिला महामंत्री अवनीश मिश्रा उपाध्यक्ष डॉ पीयूष बाजपेयी राजेंद्र कुमार जिला मीडिया प्रभारी अनुज तिवारी व आशुतोष जोशी उपस्थित रहे।