चीनी सामान का बहिष्कार का एलान कर युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

सीतापुर ।


गलवान घाटी में चीन सैनिकों द्वारा धोखे से किये हमला करके भारत के बीस सैनिकों की हत्या के विरोध में लोगों में चीन के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है। इसी विरोध के तहत हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अभिनय मिश्रा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का रामपुर मथुरा मे पुतला फूंक कर चीनी सामान के बहिष्कार की घोषणा की। कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग लगाने के बाद जूते और चप्पलों से पिटाई भी की।


 कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार का ऐलान किया


चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि चीन की हमेशा से दोगली नीति रही है और उसने हमेशा भारत के साथ में छल किया है। अपनी इसी छल नीति के तहत उसने देश के 20 बहादुर सैनिकों की हत्या की है। हियुवा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि जितने भी व्यापारिक समझौते चीन के साथ में किए हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए ताकि चीन को उसकी औकात बताई जा सके।