बिसवां, सीतापुर । नगर पालिका परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल में शासन के द्वारा नामित सभासद जगदंबा प्रसाद रस्तोगी, गिरधर अग्रवाल, रिचा गुप्ता, प्रेम भार्गव, कौशल किशोर मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव, उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में दिलाई गई।इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी देवेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज गुप्ता एवं पालिका के चयनित सभासद और पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक और उपजिलाधिकारी ने नामित सभासदों को अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी ।
बिसवां नगर पालिका में शासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ