बिसवां, सीतापुर । देश में लॉकडाउन के चलते केंद्र व प्रदेश की सरकारें इस महामारी के संकट समय में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पालन कराने के लिए दिन रात एक कर अपनी ज़िम्मेदारी का पालन करती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं सरकार द्वारा आपातकाल के समय जारी नई गाइड लाइनों के अंतर्गत कुछ जगहों पर इनका पालन नहीं किया जा रहा है,जिसको देखते हुए बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने सरकारी गाइडलाइन के अनुपालन में व्यापारियों व दुकानदारों से अनुरोध करते हुए कहा कि महामारी में सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुपालन के मद्देनज़र कुछ दुकानदार इसका पालन करते हुए दिखाएं नहीं दे रहे हैं जिसकी शिकायतें व्यापारियों ने की हैं।उसी के अनुपालन के अनुसार देखते हुए बृजेश राय प्रभारी निरीक्षक द्वारा अथक प्रयास के बावजूद भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में व्यापारियों सहित कुछ दुकानदारों ने अनुरोध करने के बावजूद भी कुछ अपनी नियमित दुकानों का संचालन करते हुए नज़र आ रहे हैं।लॉकडाउन के चलते बिसवां क्षेत्र में दुकानदारों ने सरकारी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए लागू रोस्टर के विपरीत दुकानों का खुलेआम संचालन कर रहे हैं। इन दुकानदारों को प्रशासन का तथा सरकार के निर्देशन का पालन ना करना आम जनमानस में एक चर्चा का विषय है । जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कोतवाली परिसर में कल दिनांक 8 जून को अपराहन 11:00 बजे दिन में एक व्यापारियों के साथ बैठक कर चर्चा करने की बात कही है।
बिसवां क्षेत्र में सरकारी आदेशों के विपरीत दुकानदार नियमित खोल रहे हैं अपने प्रतिष्ठान
• Pankaj bhartiya