बिसवां, सीतापुर । उपजिलाधिकारी बिसवां की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में धर्म गुरुओं की आवश्यक बैठक कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रशासनिक अफसरानों व धार्मिक जिम्मेदारों के दरमियान आगामी 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के संबन्ध में सरकारी गाईडलाइस के अनुसार इबादत करने के लिए बाध्य किया गया। इस अवसर पर इमाम ईदगाह बिसवां मौ0 जावेद इक़बाल नदवी ने एक पर्चा पढ़कर सुनाया जिसमें उनकी ओर से सरकार द्वारा जारी तमाम जानकारियां मस्जिद के इमाम व नमाज़ियों को बताई गईं तथा इस पर्चें को हिन्दी व उर्दू में वितरित किया गया।
बिसवां उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश के पहले दिशा निर्देशों के अनुसार ही प्रवेश किया जाना सुनिश्चित होगा अगर कोई सरकार द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत धार्मिक स्थलों में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ इस महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
इस मौके पर बैठक में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार,सी0ओ0 समर बहादुर, कोतवाल बृजेश राय सहित अन्य आला अधिकारियों के अलावा मौ0 आसिम इक़बाल नदवी, मौ0 अनवार हुसैन क़ादरी,डा0 आसिफ इकबाल,तमाम मसाजिद के इमाम व मदिंरों के पुजारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।