बिसवां, सीतापुर ।
भारतीय जनता पार्टी के परिवार संपर्क अभियान के तहत रविवार को भारतीय भाजपा पदाधिकारियों ने कस्बा के विभिन्न बूथों पर अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्रक को बांटा गया इस दौरान मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण भी किया गया । कार्यकर्ताओं ने
लोगों से कहा पीएम मोदी के द्वितीय कार्यकाल की केंद्र सरकार ने 1 वर्ष में कई ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले लिए देश की जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चुना उन्होंने 6 वर्षों में देश को आतंकवाद और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाला है इन वर्षों में उन्होंने गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं । वर्तमान वैश्विक महामारी के समय गरीबों, प्रवासी मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज देकर उन को मदद पहुंचाने का कार्य किया
संपर्क अभियान के दौरान कहा वैश्विक महामारी संकट काल के समय पीएम मोदी ने लॉकडाउन जैसा ऐतिहासिक फैसला लेकर भारत में संक्रमण को रोकने में सफलता प्राप्त की है पीएम मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास पर आधारित है देश हर दिशा में आगे बढ़ रहा है।पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किए। उनके 6 वर्ष के शासनकाल में महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना के माध्यम से समाज में उनकी भागीदारी को सशक्त बनाने का काम किया है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी संकट काल समय में पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी प्रत्येक परिवार तक पहुंचाई जा रही है । भाजपा सरकार का मकसद गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं को सशक्त करना पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला संयोजक कंचन प्रभा पांडेय, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पीयूष मौर्य, महिला मोर्चा नगर महामंत्री सीमा शुक्ला, नगर मंत्री नीतू त्रिवेदी, प्रसांत पांडेय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।