बाबू श्यामा चरण वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई

बिसवाँ, सीतापुर । बिसवाँ की तपोभूमि के शिक्षाविद, जननायक, समाज सेवक, समरसता के पुजारी स्वर्गीय श्री श्यामा चरण वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दिवस संपन्न हुआ । सीतापुर के पूर्व कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष जे डी सिंह ने कहा कि बाबू श्यामा चरण वर्मा बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे उन्होंने सदैव शिक्षा के उन्नयन के साथ-साथ समाज सुधारक की भूमिका निर्वाहन की । जीवन भर पीड़ित एवं शोषित जनता के लिए कार्य करते रहें ।इस अवसर पर संकेत वर्मा, झम्मन लाल वर्मा, सुरेश वर्मा, अनूप कुमार वर्मा, आलोक आजाद समाज सेवक सहित अन्य लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर कवियत्री मालती देवी ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि --- सीतापुर में जन्म लिया, जन-जन में छाप बनाया । संघर्षों का किया सामना, सुंदर पथ अपनाया ।। सामाजिक सक्रियता भारी, शिक्षा का परचम लहराया। भ्रमण किया घर -घर में जाकर सुंदर पाठ पढ़ाया ।। कांटे बहुत चुभे चरणों में , सत्य मार्ग ना छोड़ा । भाई बहनों समय निकालो, इन्हें पढ़ो कुछ थोड़ा । श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे।