अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रद्धा शर्मा ने युवाओ को किया जागरूक

सीतापुर । कोरोना संकट काल के बीच आज दुनियाभर में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जा रहा है । देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग,


कोविड-19 के प्रकोप के चलते लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो रहे हैं, लिहाजा वह डिजिटल माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रमों में इसका हिस्सा बन रहे हैं यह पहला मौका है जब 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया जा रहा है।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में यूथ आइकॉन राष्ट्रीय सलाहकार सीतापुर तहसील क्षेत्र की लेखपाल श्रद्धा शर्मा ने युवाओं को जागरूक किया । उक्त अवसर पर श्रद्धा शर्मा ने कहा युवाओ को शरीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक रूप से मजबूती के लिये योग अवश्य करना चाहिए तभी वह स्वस्थ होंगे हम सब को प्रतिदिन एक निर्धारित समय योग अवश्य करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सके साथ ही कोविड 19 के जारी दिशा निर्देश का भी पालन करना चाहिए जोकि अति आवश्यक है ।