278 कैदियों को अभी तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया

सीतापुर । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देश के अनुपालन में जिला न्यायाधीश द्वारा दो सदस्यीय न्यायिक अधिकारीगण की समिति द्वारा जिला कारागार सीतापुर के निरुद्ध बंदियों के प्रार्थना पत्र पर कैदियो को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है । उक्त प्रकरण के संदर्भ में जिला कारागार में अंडर ट्रायल रिब्यू कमेटी की बैठक प्रभारी जिला न्यायाधीश सीतापुर /अपर जिला जज प्रथम सीतापुर की अध्यक्षता में संपन्न कि गयी बैठक में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर व जिला कारागार अधीक्षक ने बतौर सदस्य भाग लिया। समिति द्वारा जिला कारागार सीतापुर में निरुद्ध ऐसे बन्दी जिन पर सात साल से संबंधित आरोप है उन्हें अंतरिम जमानत पर अतिशीघ्र छोड़े जाने के संबंध में चर्चा की गई अभी तक कुल 278 बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है जिनमे से244 बंदियों को अंतरिम जमानत पर तथा 34 सजायाफ्ता बंदियों को पेरोल पर रिहा किया जा चुका है ।