विधायक सुनील वर्मा ने अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर 30 हजार की आर्थिक मदद दी

लहरपुर, सीतापुर। क्षेत्र के मसीहा बने भाजपा के युवा विधायक सुनील वर्मा ने सोमवार तंबौर थाना क्षेत्र के आचार्यजन पुरवा गांव पहुंचकर रविवार को लगी भीषण आग  के अग्नि पीड़ितों से मिले और उन्हे सांत्वना प्रदान करते हुए तीस हजार रुपए की नगद आर्थिक मदद दी, साथ ही उपजिलाधिकारी राम दरश राम ने प्रत्येक परिवार को  दो-दो राशन किट भी उपलब्ध कराया व शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा पीड़ितों को दिलाया।  बतातें चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम अचार्जनपुरवा  में रविवार की शाम को आई आंधी के समय लगी  आग से रमापति पुत्र पैकरमा,  केवलराम बड़कन्नू व कौशल किशोर के घर जलकर राख हो गए। आंधी के बाद हुई बारिश से आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में राशन व कपड़े सहित अन्य सामान जल गया । विधायक ने पीड़ित रमापति को 20 हज़ार, केवल राम व कौशल किशोर को पांच पांच हज़ार रुपये की नगद आर्थिक सहायता मुहैया कराई। इसके अलावा तहसील प्रशासन की और से खाद्य सामग्री की राशन किट भी इन लोगों को मुहैया कराई। इस मौके पर एसडीएम रामदरश के अलावा बेहटा भाजपा मंडल अध्यक्ष सलिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामजीवन जायसवाल, भाजपा नेता जयकुमार वर्मा भगवानदीन त्रिवेदी, लहरपुर ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, प्रधान संघ अध्यक्ष  रमा निकेत सिंह, अजय पटेल, अमित सिंह, एसओ तंबौर अमित सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे। विधायक सुनील वर्मा ने लहरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर सेंट बिलाल इंटर कॉलेज परिसर में भी जाकर अन्य राज्यों से आए मजदूरों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम जानी साथी कम्युनिटी किचन का निरीक्षण भी किया वह निजी स्तर से लगभग रह रहे 200 लोगों को फल और  साबुन वितरित किया। वहीं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्वॉरेंटाइन में रह रहे बच्चों को कॉपी पेंसिल बॉक्स हवाई चप्पल व 30 महिलाओं को  साड़ी भी प्रदान की इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अशरफ बिलाल हरीश रस्तोगी गोलू वीरेंद्र पुरी कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे आदि मौजूद रहे ।