विधायक सुनील वर्मा द्वारा की जा रही इस अनूठी मिशाल की पूरे जनपद में हो रही सराहना

लहरपुर, सीतापुर। कोरोना वायरस के त्रासदी के दौर में भाजपा विधायक सुनील वर्मा एक कर्मशील जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्रीय जनता की निरंतर सेवा कर  जनसेवक की बेहतरीन भूमिका अदा कर रहे हैं । उन्होंने इस आपदा काल में स्वयं निजी स्तर से कई सैकड़ों मरीजों की दवाओं को लाकर निशुल्क उनके घर घर तक पहुंचाने का जो अद्वितीय काम किया है वह स्वयं में एक ऐतिहासिक है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सुनील वर्मा ने कोविड 19 सहायता समूह ग्रुप बनाकर उन मरीजों को जिनका इलाज लखनऊ से चल रहा था उनके पर्चे व्हाट्सएप पर मंगवा कर अब तक 4 से 5 लाख रुपए तक की दवा खरीद कर घर-घर पहुंचाने का काम किया है । साथ  ही उनके द्वारा गंभीर मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है जोकि मरीज को उसके घर से  लखनऊ मुख्यालय तक ले जाने का कार्य कर रही है । विधायक के इस मानवता पूर्ण प्रयास की समाज द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। गौरतलब है  विधायक द्वारा इससे पूर्व कई लाख रुपए की सामग्री मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर हैंड वास बिस्किट, मिनरल वाटर का भी वितरण क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को कर चुके हैं। जनपद में इस जनप्रतिनिधि द्वारा की गई इस विशेष पहल की विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जनपद में सराहना भी की जा रही है ।