वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने कई वाहनों के किये चालान

बिसवां, सीतापुर । मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर-बिसवां मार्ग पर आज शुक्रवार को शारदा सहायक मुंडेरी नहर पुलिया पर कुरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिग के पालन हेतु उपनिरीक्षक थाना मानपुर नूर मोहम्मद खान, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह तथा मय हमराही पुलिस फोर्स के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दुपहिया वाहनों को बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, आरसी, आदि कागजात न होने पर 15 वाहनों के उप निरीक्षक के द्वारा चालान किए गए, 5 वाहन मालिकों से मौके पर ही शमन शुल्क जमा करा कर कार्यवाही की गई तथा करीब 20 वाहन मालिकों को चेतावनी देकर आवश्यक कार्य हेतु जा रहे लोगों को जाने दिया गया । पुलिस उपनिरीक्षक नूर मोहम्मद खान ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।