बिसवां, सीतापुर । आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई बिसवाँ ने शोक प्रकट किया है । यूनियन ने अपने तमाम पत्रकार साथियों सहित साथी पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है । दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । बिसवां तहसील अध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा पत्रकार, लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गर्ग, अवधेश शुक्ला, अय्यूब खान, तेजभान यादव, शिव बालक शुक्ल, प्रदीप शुक्ल, अभय अवस्थी, प्रमोद पांडेय, अभिषेक वर्मा, मो०आरिफ, आजाद अंसारी, ब्रजलाल यादव, प्रेम दीक्षित, मनोज कुमार, संकेत वर्मा, सहित पत्रकार गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ऑनलाइन मौजूद रहे। यूनियन के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक पत्रकार साथी के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि कोरोना जैसी महामारी में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते खबरों का कवरेज का कार्य कर रहे पत्रकारों एवं छायाकारों को कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में रखते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
उ0 प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिसवां इकाई ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार को दी श्रंद्धाजलि