ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे खेत के पानी में करंट उतरने से युवक की मौत

बिसवां, सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को ग्राम कम्हरिया खुन खून निवासी रिंकू उर्फ अजय वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष जो अपने खेत में लगी मेंथा फसल की सिंचाई ट्यूबल से कर रहा था कि अचानक पानी मे करंट उतर आया जिसकी चपेट में अजय वर्मा आ गया और और वह बुरी तरह से झुलस गया जब परिजन खेत को पहुंचे तो देखा कि रिंकू गंभीर हालत में करंट से झुलसा पड़ा मिला परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सी एच सी बिसवां उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया । परिजनों द्वारा बिजली विभाग व पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी सूचना पर पहुची बिसवां कोतवाली पुलिस द्वारा शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया । मौके पर विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी व जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था । जिससे विद्युत विभाग की उदासीनता देखने को मिलती है ।