थाना सदरपुर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन की उड़ाई जा रही है धज्जियां

सीतापुर । महमूदाबाद तहसील के अंतर्गत थाना सदरपुर क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद में लॉक डाउन जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां । सदरपुर पुलिस माइक से ऐलान तो करती है कि सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है परंतु यहां अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं । लॉक डाउन संबंधी सभी दावे पुलिस की अनदेखी के चलते खोखले साबित हो रहे हैं । पुलिस कस्बे में माइक से ऎलान करते हुए लोगों से अपील कर रही है कि मास्क लगाकर ही बाहर निकले और लॉक डाउन शत प्रतिशत पालन करें परंतु जहांगीराबाद कस्बे में बिना मास्क के लोग अपने घरों से बेधड़क घूमते हुए नजर आ रहे हैं जिनको न तो कोरोना का डर है और न ही पुलिस का । कस्बे में बाइकों पर दो से लेकर चार लोग सवार होकर गांव में तेज रफ्तार में बेधड़क चलते हैं जिनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है ।बाइक के साइलेन्सरों में कई प्रकार के पाइप जोड़कर तेज आवाज में फर्राटा भरते हुए निकलते हैं परंतु इनमें पुलिस का कोई भय नहीं है । धारा 144 लागू होने के बावजूद जगह भी कई लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं परंतु पुलिस की अनदेखी के चलते इन पर प्रशासन के आदेशों का व देश के जिम्मेदार प्रधानमंत्री जी की अपील का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है । गांव के बीचोबीच चौराहे पर अराजक लोगों का रहता है जमावड़ा। जहांगीराबाद कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंशिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे लोगों में न ही पुलिस का डर है न ही प्रशासन का ।