थाना मानपुर पुलिस ने दस-दस हजार इनामिया दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार किये

मानपुर, सीतापुर ।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर   एलआर कुमार के आदेशानुसार चलाए जा रहे तलाश वांछित अपराधी अभियान के  अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक थाना  मानपुर विनोद कुमार मिश्र  मय  पुलिस टीम के साथ वांछित अपराधियो की तलाश में क्षेत्र में थे तभी  मुखबिर ने सूचना दी कि  दिनांक 2/5/2020 की रात्रि मे मानपुर थाने के  ग्राम पंचायत राम कुंड के मजरा ग्राम घूरीपुर मे  धनीराम की हत्या कर दी गई थी उसी अपराध केस से संबंधित दो अभियुक्त रामचंद्र पुत्र गुरु प्यारेलाल निवासी ग्राम घूरीपुर  थाना मानपुर सीतापुर व सोनू पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम घूरीपुर थाना मानपुर सीतापुर  इस समय रामकुंड गेट नहर मार्ग के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं । मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना पर   प्रभारी निरीक्षक मानपुर विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक एजाज अहमद खान, कांस्टेबल विपिन कुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार, महिला आरक्षी संध्या सिंह, महिला आरक्षी शोभा सहित पुलिस टीम के साथ  पहुंच कर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया । बताते चलें इन दोनों अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा पूर्व में 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है  दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा थाने लाकर विधिक कार्यवाही कर  न्यायालय भेजा गया है ।