सीतापुर में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर । सीतापुर शहर के बी0 डी0 कपूर मेमोरियल अस्पताल में करोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार गीता बाजपेई पत्नी प्रभात बाजपेई निवासी ग्राम दुल्हामऊ  कोतवाली महोली निवासी हैं जो अपने पिता  रामआसरे मिश्रा निवासी खूबपुर, सीतापुर गर्भवस्था में अपने मायके आई थी ।  गीता देवी अपनी जांच कराने बी0डी0 कपूर मेमोरियल अस्पताल गई थीं ।   अस्पताल के डॉ0 पी0 के0 सिंह के अनुसार इस महिला का एबॉर्शन होना था । इस महिला की निजी लैब की जांचोपरांत में कोरोना पॉजिटिव पाया गया । कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और अस्पताल सीज करने की कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है । मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं एसपी एलआर कुमार व जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद रही । उक्त कोरोना पॉजिटिव महिला को प्रशासन द्वारा लखनऊ भेजा गया है ।