बिसवां, सीतापुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री महोदय अपील करते हुए आम जनमानस को इससे बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं । देश व प्रदेश की सरकार इस महामारी से बचने के लिए जनता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लॉक डाउन समेत सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं । वहीं बिसवां नगर के स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डन एक समाजसेवी के रूप में इस आपातकाल में कोरोना योद्धा की तरह लोगों से अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जनता से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करने के लिए निवेदन कर रहे हैं । धर्मेंद्र कुमार एक सामाजिक व्यक्तित्व के तौर पर कोरोना योद्धा की तरह जनता को इससे बचने के लिए उपाय तथा इससे बचने हेतु जरूरी संबंधी सामग्री लोगों में वितरित कर रहे हैं । इनके इस योगदान से क्षेत्र में लोगों के प्रति इस समर्पण से चर्चाएं आम हैं ।
समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार योद्धाओं की तरह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को करते हैं जागरूक