सीतापुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के कुशल निर्देशन पर चलाये जा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में मंगलवार को उपनिरीक्षक हरिप्रकाश व हेड का0 कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा मु0 अ0संख्या 145/20धारा 498A/304B व3/4 डी पी एक्ट के तहत रामखेलावन पुत्र स्व0 काली दीन निवासी खाफ़ा कलां थाना सदरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
सदरपुर पुलिस ने डीपी एक्ट आरोपी को भेजा जेल