सीतापर । कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय पूरे देश में लॉक डाउन है । इन परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी सभी गतिविधियाँ ठप हैं । इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं और अन्य कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों से गाँव लौटे लोगों की पहचान आदि के कार्यों में लगाया गया है । इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने पहल करते हुए लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुँचाने का निर्देश भी प्रदेश के सभी जिलों को दिया है ।
जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए वार्ड नम्बर 12 लोनियनपुरवा पश्चिम सभासद ज्योति वर्मा पति आकाश वर्मा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ घर घर बच्चों को मिलने वाला पोषाहार वितरण करा रही है और साथ ही वार्ड के सभी लोगो को साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रही है जिससे कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके । सभासद ज्योति वर्मा ने बताया कि आगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से पोषाहार वितरण कराया जा रहा है । सभासद और सभासद पति आकाश वर्मा के सहयोग से पूरे वार्ड को सेनिटाइजर कराया जा चुका है । संकट की घड़ी में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वार्ड वासियों को सुरक्षित रखने के लिए जारी दिशा निर्देश से हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है ।
सभासद ज्योति वर्मा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर पहुंचा रही हैं पुष्टाचार
• Pankaj bhartiya