सीतापुर । कोतवाली तालगांव के अंतर्गत हेड कांस्टेबल संजय प्रताप, कांस्टेबल टीकम सिंह बैंक ड्यूटी कसरैला में करने के लिए जा रहे थे। रास्ते मे एक रुपयों से भरा बैग पड़ा मिला। एक व्यक्ति जिसका मोटरसाइकिल से बैग गिर गया था, वह उपरोक्त पुलिसकर्मियों को मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो, झोले में डेढ़ लाख रुपया नगद व कुछ कागज़ात मिले। हेड कांस्टेबल संजय प्रताप ने पता लगाया तो उक्त बैग पवन जयसवाल पुत्र सोबरन निवासी कसरैला थाना तालगांव का था। कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना कोतवाली तालगांव प्रभारी निरीक्षक को दी प्रभारी निरीक्षक रनवीर सिंह ने पवन जयसवाल को बुलाकर जानकारी की तो पवन जायसवाल ने किराने का सामान लेने व उधारी चुकता करने के लिए सीतापुर जाने की बात बताई। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने मौके पर ही डेढ़ लाख रुपया का बैग पवन जायसवाल को वापस कर बेजोड़ मानवता की मिसाल कायम कर दी। रुपयों से भरा बैग वापस पा कर बैग स्वामी ने व क्षेत्रीय जनता ने तालगांव पुलिस की इस कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा की, और उनकी ईमानदारी की सराहना की।
रुपयों से भरा बैग वापस कर तालगांव पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल
• Pankaj bhartiya