पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को किया गिरफतार, चोरी की तीन बाइक व असलहे बरामद

लखीमपुर-खीरी। खीरी जनपद की भीरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे  दर्ज हैं।


खीरी पुलिस अधीक्षक पूनम ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि भीरा थाना पुलिस को शनिवार मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश लूट की किसी घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही भीरा  पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से थाना क्षेत्र के मटेरिया इमलिया मोड़ पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ हाण्डा पुत्र श्रीराम गौतम निवासी गांव मुरारखेड़ा, जीतेंद्र पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम बसई, प्रेम कुमार उर्फ मलिक पुत्र खेदू उर्फ अरविंद गौतम निवासी मुरारखेड़ा थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी व उमेश कुमार पुत्र लालचंद्र प्रसाद निवासी गांव लक्ष्मणनगर भरतपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, चार अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस व चार खोखा कारतूस सहित पांच हजार रुपए की नगदी बरामद हुई हैं। सभी पर जिले में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी पर पुनः मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।