रामकोट, सीतापुर । वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस की चल रही जंग में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं में सबसे आगे पुलिस विभाग मोर्चा संभाल रही है और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन तक दो माह बीत चुके हैं । चौबीस घण्टे बिना रुके और थके मजबूत इरादे व हौसले के साथ पुलिस विभाग अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हर सम्भव प्रयास कर रही है जिससे कोरोना संक्रमण को रोक जा सके । कोरोना महामारी की जंग को खत्म करने में पुलिस विभाग ने अपने सुख दुख व परिवार को भुला कर सैकड़ो किलोमीटर दूर अपने फर्ज को पूरा कर रहे है । पुलिस कर्मी हर चौराहे सार्वजनिक क्षेत्र और गलियों में कोरोना वायरस व जनता के मध्य दीवार बनकर खड़े दिखाई दे रहे हैं ।
थाना रामकोट में तैनात
कटीली चौकी प्रभारी जुनेद आलम ने बताया कि कोरोना वायरस की जंग में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में अपना फर्ज पूरी तरह से निभा रहे हैं और लोगो में अपील कर रहे हैं की सामाजिक दूरी बनाये रखें जिससे इस वायरस के संक्रमण को रोका सके ।
कटीली चौकी दीवान राजेश यादव ने कहा की लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना की जंग में सभी व्यक्ति को हर संभव सहयोग दिया जा सके । रामकोट थाना में तैनात पुलिस कर्मी विनय पटेल ने बताया कि जनता की सेवा करने से गर्व महसूस हो रहा है देश मुसीबत में है तो फर्ज बनता है देश सेवा में पूरा समय दे उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है ।
कटीली चौकी में तैनात पुलिस कर्मी रवि रावत ने बताया कि चौकी प्रभारी व उच्च अधिकारियों के सहयोग से कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय मे भी ड्यूटी अच्छे से निभा रहे हैं ।
पुलिस कर्मी संजय निषाद ने बताया कि जारी दिशा निर्देश के अनुसार उच्च अधिकारियों के सहयोग से पूरा प्रयास है कि कोरोना जंग में जीत हासिल की जा सके ।
पुलिस कर्मी रोहित चौधरी ने बताया कि कोरोना की जंग में चौबीस घण्टे ड्यूटी कर क्षेत्र में में उच्च अधिकारियों के निर्देश से प्रयास जारी है कि क्षेत्र में सोसल डिस्टेंसिंग बनी रहे जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके ।
पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रहित में अपने सुख-दुख को किया लॉक, कर रहे अपने कर्तव्यों का पालन