प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मास्क का किया गया वितरण

बिसवाँ, सीतापुर । हर  पीड़ित की सेवा ही मानवता  की सच्ची सेवा है और ईश्वर की सच्ची उपासना है उक्त उदगार खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर में कम्युनिटी किचेन में प्राथमिक शिक्षक संघ बिसवाँ इकाई द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए  मास्क वितरण के अवसर पर व्यक्त किये । उन्होंने कहा सभी को इस महामारी से लड़ने में सहयोग करने की आवश्यकता है। बताते चलें कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री संकेत वर्मा के नेतृत्व में मास्क का आज बिसवां विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया गया ।प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा क्वारन्टीन केंद्र प्रभारी व कोरोना युद्धा उप जिलाधिकारी,  तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय  में लगभग 2,000 मास्को का वितरण किया गया। इस अवसर पर संकेत वर्मा, सुनील बाजपेयी, अनवर हुसैन, जुनेद खान, डॉ अनिता पांडे, जलीस अंसारी अबू लइक, वीरेंद्र सिंह शिवसागर वर्मा राजेश वर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।