सीतापुर । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित दिशा निर्देश के अनुपालन में जिला न्यायाधीश सीतापुर कुलदीप कुमार के आदेश द्वारा जनपद सीतापुर के विभिन्न न्यायालयों ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय परिसर एवं कोर्ट रूम प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन सेनेटाइज किये जायेंगे तथा न्यायालय में प्रवेश करने वाले व्यकितयों की थर्मल स्क्रिनिग की जाएगी सीतापुर ऑरेंज जोन के अंतर्गत आता है इसलिए जारी आदेशानुसार संचालित कोर्ट जिला एवं सत्र न्यायालय सीतापुर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय समस्त विशेष अधिकारी प्राप्त न्यायालय जिनके लिए न्यायिक अधिकारी गण नामित किया गया है न्यायिक अधिकारी गण लंबित आदेश निर्णय जिनमे बहस पूर्ण हो चुकी है पारित कर सकेंगे पीठासीन अधिकारी किसी पक्ष कार को वाद में उपस्थित होने से मना नही करेंगे जब तक कि वह बीमारी से ग्रसित न हो किंतु उन्हें यह अधिकार को होगा कि वह न्यायालय कक्ष अथवा वह स्थान जहाँ से अधिवक्ता गण द्वारा तर्क बहस प्रस्तुत किया जाता है में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने से वर्जित कर सकते है सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि 31 मई 2020 तछ नियत वादों में सामान्य तिथियां लगाई गयी है न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ता की मांग पर उपरोक्त सुविधा कोर्ट के माध्यम से ली जा सकती है । न्यायालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा ।
न्यायालय में शर्तों के साथ होगा काम काज